Saturday, 27 December 2014

3G और 4G में अंतर जानिये |

क्या आप जानते है कि 3G और 4G में क्या अंतर है ?


हम लोग हमेशा GPRS ,EDGE ,3G और 4G के बारे में बात करते हैं !लेकिन इनमे फर्क क्या है ये बहुत कम लोग ही जानते हैं तो आईये आज इस पोस्ट के दवारा ये जानने कि कोशिश करें कि इनमे क्या फर्क है !


4G को फोर्थ जनरेशन या LTE यानी लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन टेक्नोलॉजी भी कहते हैं, इसमें 2G या 3G के मुकाबले कई गुना तेज़ 100 MBPS तक की ब्राउजिंग स्पीड मिलती है! 4G LTE टेक्नोलॉजी से यूजर एक हाई डेफिनेशन फिल्म को तीन मिनट से पांच मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं 3G पर अधिकतम स्पीड 10 MBPS तक जाती है, यानी आप जिस फिल्म को 4G पर तीन मिनट में डाउनलोड कर रहे थे, वहीं 3G पर कम से कम 30 मिनट लगते हैं। LTE के 2 वर्जन हैं, पहला है TD (टाइम डिवीजन) LTE और दूसरा FD (फ्रीक्वेंसी डिवीजन) LTE। भारत में TD LTE चलता है!



GPRS--इसे हम 2जी नेटवर्क भी कहते हैं, जिसमें बेसिक डाटा स्पीड 56 kbps तक होती है!

EDGE--इसका पूरा नाम Enhanced Data rates for GSM Evolution है ये टेक्नोलाजी 2 G से थोड़ी एडवांस है और इसमें 2 G के मुकाबले ज़यादा तेज़ी से डेटा ट्रान्सफर होता है ! EDGE नेटवर्क में डेटा लगभग 144 kbps कि स्पीड से ट्रान्सफर होता है !

3G--हमारे देश के कुछ ही सर्किल्स में 3G नेटवर्क है! 2जी के मुकाबले इसमें डाटा स्पीड 1 से 21 mbps तक होती है!

4G--4G में डिजिटल ब्रॉडबैंड पैकेट पर बहुत तेज रफ्तार से आउटपुट मिलता है! इसकी स्पीड 100 mbps से 1 gbps तक की हो सकती है! हालांकि अधिकतर कंपनियां अधिकतम 100 mbps तक की स्पीड का दावा कर रही हैं!

सिम 4G LTE सर्विसेस लेने के लिए यूजर को पुराने सिम की बजाय नया यूसिम कार्ड या USIM यानी यूनिवर्सल सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल में कनवर्ट करना होगा! USIM का मतलब है कि यूनिवर्सल सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन मॉड्यूल, जो कि करंट सिम से अलग होती है! इसमें एक इंटीग्रेटेड सर्किट होता है, जिसमें यूजर की इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी स्टोर होती है! नॉर्मल सिम केवल 2जी या 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जबकि यूसिम 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है! एक नॉर्मल सिम की मेमोरी 64 KB होती है, वहीं USIM की मेमोरी 128 KB होती है! हमारे देश में अभी 4G नेटवर्क पर वॉयस सर्विस कि सुविधा उपलब्ध नहीं है यानि 4G का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट के लिए ही किया जा सकता है !

अगर आप 4G डिवाइस खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो पहले ये पता कर लें कि आप के सर्किल में कौन सा नेटवर्क है TD या FD क्यों कि अगर आप ने ऐसा डिवाइस खरीद लिया जो TD को सपोर्ट करता है और आप के सर्किल में FD नेटवर्क है तो आप का डिवाइस काम नहीं करेगा !कई 4G डिवाइस दोनों नेटवर्क पर काम करते हैं उदाहरण के लिए iphone5 सिर्फ FD पर काम करता है जबकि iphone5C और iphone5S दोनों TD और FD नेटवर्क को सपोर्ट करता है ! इस लिए 4G डिवाइस बहुत सोच समझ के खरीदें वैसे आने वाले वक़्त में ऐसे डिवाइस आयेंगे जो दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे




Friday, 26 December 2014

गूगल प्ले से एप्प (apk) फाइल डाउनलोड करें

एंड्राइड फोन अभी सबसे लोकप्रिय है और इसका एक प्रमुख कारण इसके लिए बनें एप्पस भी हैं ।
ये एप्प मुख्यत: फोंन पर गूगल के प्ले स्टोर से ही प्राप्त किये जा सकते है पर यहां आपके लिए एक वेबसार्इट जहां से आप एप्प (apk files) अपने कंप्युटर पर भी डाउनलोड कर पायेंगें ।

ये एप्प आप बाद में अपनी सुविधानुसार अपने फोन पर इंस्टाल कर सकते हैं । इसका उपयोग आप बैकअप के रूप में भी कर सकते है यानि ऐसे एप्प जिनकी आपको कम जरूरत होती हो उन्हें आप डाउनलोड करके अपने फोन के मेमोरी/मेमारी कार्ड में रख में जब भी इनकी जरूरत हो तो इन्हें  इंस्टाल करके उपयोग करे फिर अनइंस्टाल कर लें ।

अब आइये एक एप्प डाउनलोड करते हैं
सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर की वेबसाइट पर जाइये

 https://play.google.com/store

अब यहां अपनी पसंद का एप्प सर्च कीजिये (जैसे krrish )
अब नतीजों की सूची में  अपनी पसंद के एप्प पर किलक कीजिये



कुछ इस तरह

अब आप उस एप्प के वेबपेज पर होंगें
यहां आपको इस वेबपेज का पता अपने ब्राउजर के एड्रेसबार से कापी करना है
जैसे यहां पता है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gameshastra.krrish3thegame&hl=en
इसे कापी करलें

अब आप

http://apps.evozi.com/apk-downloader/





इस वेबसाइट पर जाये और कापी किया वेब पता पेस्ट कर दे
कुछ इस तरह

आपको यहां पूरा पता पेस्ट करने की जरूरत नही है आप सिर्फ वेबपतें का com.gameshastra.krrish3thegameइतना हिस्सा पेस्ट करें तो भी काफी रहेगा

अब Generate Download Link पर किलक करें

थोडी देर में आपके एप्प की लिंक बन जायेगी
अब Click Here To Download com.xxxxxxxxxxxxxxxxxx now पर किलक करें
कुछ इस तरह




बस आपका एप्प फाइल के रूप् में डाउनलोड होने लगेगा ।

अब अपने फोन का कंप्युटर से जोडकर इस apk फाइल को अपने फोन पर ले जायें और जब चाहें इंस्टाल करें ।


ध्यान रखें :- डाउनलोड किये हुये एप्प को अपने फोन पर इंस्टाल करने के लिय पहले फोन  में Settings - Security Settings  जाकर Unknown Sources  विकल्प को चुनकर इसे शुरू करना जरूरी है । तभी आप कोर्इ भी एप्प इंस्टाल कर पायेंगें ।


 ये जानकारी आपको कैसी लगी ? कमेंट जरूर करें |
धन्यवाद |
मौहम्मद मौनिस सैफी 



Monday, 1 December 2014

हिंदी में या किसी अन्य भाषा में लिखने का बेहतरीन तरीका |


दोस्तों आज मैं आपके सामने एक ऐसा उपाय लेकर प्रस्तुत हुआ हूँ जिसे देखकर और समझकर आपकी बहुत सी परेशानी जो लिखने के समय आती है दूर हो जायेगी | अक्सर हम देखते हैं कि कई बार हमें हिंदी में टाइप करना होता है जिसकी वजह से आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आप हिंदी के फॉन्ट डाउनलोड करते हैं फिर सीखते हैं कि हिंदी में टाइप कैसे करे किस अक्षर पर कौन सा वर्ण आता है ये समझने में काफी समय खर्च हो जाता है फिर भी आप आसानी से टाइप नहीं कर पाते हैं लेकिन मैं आज आपको एक उपाय बता रहा हूँ जो गूगल की ही एक बड़ी उपलब्धि है इसके लिए किसी प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है बस ज़रुरत है आपको SMS करना आना चाहिए वो तो आप रोज करते हैं हम हिंदी को अंगरेजी के लेटर्स से ही लिखते हैं लेकिन टाइप हिंदी में होगा ये कभी सोचा है नहीं ना | मैं बताता हूँ इसे कहते हैं फोनेटिक टाइपिंग जिसे अक्सर हम मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं पर आज हम इसे अपने कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल करने वाले हैं तो चलिए देखते हैं कैसे होता है सबसे पहले आप गूगल की वेबसाइट जाए और वहां टाइप करें Google Input Tools (नीचे दिए चित्र अनुसार मुझे फॉलो करे )

 तीर के निशान वाले लिंक पर क्लिक करे

क्योंकि हम विंडोज के लिए इसको डाउनलोड करेंगे इसीलिए on windows का चयन करे |
अब आपको नीचे दिए चित्र के अनुसार सेलेक्ट करना है कि आप किस भाषा में लिखना चाहते हैं सबसे पहले भाषा का चयन करे |
उसके बाद term and condition को agree करे तथा उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है मुझे तो हिंदी लिखनी है इसीलिए मैं हिंदी को सेलेक्ट कर रहा हूँ |

अब आपकी फाइल डाउनलोड हो रही है | डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करे ये इंस्टाल हो जायगी |





इंस्टाल हो जाने के बाद इसे कैसे इस्तेमाल करें नीचे चित्र में देखे आपके टास्कबार में एक लैंग्वेज बार जुड़ गया है जहाँ पर आपको जब हिंदी में टाइप करना हो तो हिंदी का चयन करे और इंग्लिश में टाइप करना हो तो इंग्लिश का |

अब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को खोले और ऐसे टाइप करे जैसे SMS वो अपने आप हिंदी में टाइप होता जायगा जैसे मैं टाइप कर रहा हूँ |


क्यूँ कैसी लगी आपको ये जानकारी कमेंट देकर बताये और दोस्तों में शेयर भी जरूर करे आपका एक लाइक और शेयर मुझे आगे लिखने पर मजबूर करता है जिसके लिए मैं आपका आभारी हूँ | बस दुआओं में याद रखना |

मौहम्मद मौनिस सैफी