Saturday, 2 March 2013

घर बैठे चेक करे अपनी हार्ड डिस्क की वारंटी !




दोस्तों हमारे कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है हार्ड डिस्क और यदि हार्ड डिस्क ही खराब हो जाए तो आपके सारे काम रुक जाते हैं क्योंकि हमारी सारी महनत तो हम हार्ड डिस्क में ही स्टोर करते है उस पर नयी हार्ड डिस्क लाने का खर्च ऊपर से और आ जाता है और कई बार तो ऐसा होता है कि हमारी हार्ड डिस्क अगर वारंटी में हो भी तो भी हमें यही लगता है की यार अब तो शायद ये वारंटी से निकल चुकी होगी या अगर आपको पता है की वारंटी में है तो आप सर्विस सेंटर जाते हैं और जब वहां पर वो चेक करते हैं आपकी हार्ड डिस्क तो आउट of वारंटी निकलती है सारा टाइम बर्बाद ऐसे में यदि हमें संदेह है तो हम घर बैठे भी चेक कर सकते हैं कि हमारी हार्ड डिस्क वारंटी में है या नहीं आजकल सबसे ज्यादा पोपुलर हार्ड डिस्क WD (Western Digital) है जिसकी मार्किट में काफी डिमांड बढ़ गयी है उसकी तेज सर्विस और सस्ती होने के कारण और चलती भी अच्छी है कोई प्रॉब्लम नही |
कुछ मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ तो मैंने अपना टाइम खपाए बिना खुद घर बैठे चेक किया कि मेरी हार्ड डिस्क वारंटी में है या नहीं और कमाल की वो वारंटी में निकली अब मैं उसे रिप्लेस करा सकता हूँ जिसके लिए मुझे उसे सर्विस सेंटर ले जाना होगा और उसे सबमिट कराना होगा और उससे भी पहले मुझे अपनी हार्ड डिस्क को वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कराना होगा अगर हम ऐसा नही कर सकते तो मैं आपको एक टोल फ्री नो. दे रहा हूँ उस पर कॉल करें और option चुने कि आपकी हार्ड डिस्क बन्दा खुद लेने आये और देने भी आये तो ये option चुनने पर आपको 1 या 2 महीने का टाइम लग सकता है लेकिन अगर आप दूसरा option चुनते हैं तो उसमे आपको सिर्फ 3 दिन का ही टाइम लगेगा लेकिन उसमे आपको हार्ड डिस्क खुद जाकर सर्विस सेंटर में जमा करनी होगी | और 3 दिन बाद आपको आपकी हार्ड डिस्क ठीक होकर मिल जायेगी या फिर नयी भी मिल सकती है | इसके लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और RM नंबर ले लें और फिर सर्विस सेंटर जाकर अपनी हर डिस्क जमा करा दे नम्बर ये है 1800 200 5789

और अगर आप वारंटी चेक करना चाहते है और आपकी हार्ड डिस्क WD की है तो यहाँ क्लिक करें |
 और यदि आपकी हार्ड डिस्क सी-गेट की है तो यहाँ क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट कुछ इस तरह दिखाए देगी


यहाँ आपको अपने देश का चयन करना है और अपनी हार्ड डिस्क के ऊपर लिखा सीरियल नंबर डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है आपकी हार्ड डिस्क अगर वारंटी में है तो कुछ यूँ शो करेगा 
देखा मेरी हार्ड डिस्क वारंटी में है लेकिन ये मैंने आपको सिर्फ WD (Western Digital) के लिए बताया है और कंपनी की हार्ड डिस्क के बारे में भी इनफार्मेशन लेकर आऊंगा अपने नए लेख में |

धन्यवाद 
मौहम्मद मौनिस सैफी 




2 comments:

  1. thank you sir my hdd is all so warranty i'm check warranty before same time.......

    ReplyDelete