दोस्तों आज मैं आपके
सामने एक ऐसा उपाय लेकर प्रस्तुत हुआ हूँ जिसे देखकर और समझकर आपकी बहुत सी
परेशानी जो लिखने के समय आती है दूर हो जायेगी | अक्सर हम देखते हैं कि कई बार
हमें हिंदी में टाइप करना होता है जिसकी वजह से आपको काफी दिक्कतों का सामना करना
पड़ता है आप हिंदी के फॉन्ट डाउनलोड करते हैं फिर सीखते हैं कि हिंदी में टाइप कैसे
करे किस अक्षर पर कौन सा वर्ण आता है ये समझने में काफी समय खर्च हो जाता है फिर
भी आप आसानी से टाइप नहीं कर पाते हैं लेकिन मैं आज आपको एक उपाय बता रहा हूँ जो
गूगल की ही एक बड़ी उपलब्धि है इसके लिए किसी प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है बस ज़रुरत
है आपको SMS करना आना चाहिए वो तो आप रोज करते हैं हम हिंदी को अंगरेजी के लेटर्स
से ही लिखते हैं लेकिन टाइप हिंदी में होगा ये कभी सोचा है नहीं ना | मैं बताता
हूँ इसे कहते हैं फोनेटिक टाइपिंग जिसे अक्सर हम मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं पर
आज हम इसे अपने कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल करने वाले हैं तो चलिए देखते हैं कैसे
होता है सबसे पहले आप गूगल की वेबसाइट जाए और वहां टाइप करें Google Input Tools
(नीचे दिए चित्र अनुसार मुझे फॉलो करे )
तीर के निशान वाले लिंक पर क्लिक करे
क्योंकि हम विंडोज के लिए
इसको डाउनलोड करेंगे इसीलिए on windows का चयन करे |
अब आपको नीचे दिए चित्र
के अनुसार सेलेक्ट करना है कि आप किस भाषा में लिखना चाहते हैं सबसे पहले भाषा का
चयन करे |
उसके बाद term and
condition को agree करे तथा उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में
दर्शाया गया है मुझे तो हिंदी लिखनी है इसीलिए मैं हिंदी को सेलेक्ट कर रहा हूँ |
अब आपकी फाइल डाउनलोड हो
रही है | डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करे ये इंस्टाल हो जायगी |
इंस्टाल हो जाने के बाद
इसे कैसे इस्तेमाल करें नीचे चित्र में देखे आपके टास्कबार में एक लैंग्वेज बार
जुड़ गया है जहाँ पर आपको जब हिंदी में टाइप करना हो तो हिंदी का चयन करे और
इंग्लिश में टाइप करना हो तो इंग्लिश का |
अब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को खोले और ऐसे टाइप करे जैसे SMS वो अपने आप हिंदी
में टाइप होता जायगा जैसे मैं टाइप कर रहा हूँ |
क्यूँ कैसी लगी आपको ये जानकारी कमेंट देकर बताये और दोस्तों में शेयर भी जरूर
करे आपका एक लाइक और शेयर मुझे आगे लिखने पर मजबूर करता है जिसके लिए मैं आपका
आभारी हूँ | बस दुआओं में याद रखना |
मौहम्मद मौनिस सैफी
No comments:
Post a Comment