Monday, 25 February 2013

ईमेल पढ़े और कमाए Rs. 9000/- P.M तक






दोस्तों आज भी आपके लिये एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट को आपके सामने लेकर आया हूँ पहले तो मैं भी यही सोचता था कि ये सब वेबसाइट बकवास है कोई पैसा वैसा नही मिलता लेकिन जब मेरे दोस्तों के यहाँ मैंने उनके चेक देखे तो मैं हैरान रह गया की यार क्या बात है मैं तो इसे फ्रोड समझता था तब उन्होंने मुझे बताया की ये फ्रोड नही है और मुझे अपने चेक भी दिखाए तो मुझे यकीन आ गया की ये वेबसाइट एक दम सच्ची है और ये लोग चेक घर पहुंचाते हैं

इसीलिए आप इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करे और रजिस्टर करते ही आपको 99 रूपये मिल जायेंगे जो आप लॉग इन होने के बाद देख सकते हैं और इसके इनबॉक्स में रोजाना मेल मिलती है बस उन्हें पढना है उन पर रजिस्टर करना है और 2 रूपये 3 रूपये प्रत्येक मेल पढने के आपको मिलेंगे | ऐसा नही है की उन्हें पढ़ते ही रहो बल्कि उन पर सिर्फ अपने आपको रजिस्टर करना है और मैं आपको एक बात और बता दूं यदि आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप के पास अपनी कम से कम दो या तीन मेल id तो होंगी ही सब पर रजिस्टर करें और प्रत्येक मेल id की मदद से इस पर काम करें और जैसे ही 500 रूपये हो जाए तो पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट कर दे आपके घर 15-20 दिन में चेक पहुँच जाएगा |

इस वेबसाइट पर जाने और रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें


Thursday, 21 February 2013

नया FireFox नयी खूबियों के साथ!


दोस्तों आज मैं आपके लिए एक और नया तोहफा लेकर आया हूँ वो ये की अब Mozilla FireFox का नया संस्करण हाल ही में लांच किया गया है इसमें बेहतर बात ये है कि एक तो ये ओपन बहुत स्पीड से होता है और इसमें एक नयी खूबी और उपयोग की गयी है वो ये कि अब आपको पीडीऍफ़ फाइलों को पढने के लिए अलग से कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की ज़रुरत नही आप पीडीऍफ़ फाइलों को इस नए वेब ब्राउज़र की मदद से पढ़ पायेंगे वैसे तो ये खूबी गूगल क्रोम में पहले से ही है लेकिन ये मोजिल्ला का सबसे बेहतर संस्करण माना जा रहा है और उम्मीद है कि लोगो को ये पसंद आये |


इस नए संस्करण को पाने के लिए आप अपने फायरफोक्स के Help  मेनू में About Firefox > Check For Updates पर क्लिक करके अपने फायरफोक्स को अपडेट कर सकते हैं  और जिन्होंने अभी तक इसे प्रयोग नही किया है वो इसे डायरेक्ट यहाँ क्लिक करके डाउन लोड कर सकते हैं | 


Wednesday, 20 February 2013

फ्री SMS करने पर पाएं पैसा और करें मोबाइल रिचार्ज


दोस्तों आज की पोस्ट बड़ी बड़ी ही लाभदायक है उन लोगो के लिए जो रोज न जाने कितने SMS करते हैं अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को या फिर अपने परिवारजनों को लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में SMS कार्ड डलवाना होता है और जिसके लिए रिचार्ज करना ज़रूरी है लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है की आपको SMS करने पर पैसे मिले और आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सके, क्या ऐसा मुमकिन है

जी हाँ दोस्तों ऐसा बिलकुल मुमकिन है आपको आज मैं एक ऐसी जगह लेकर चलता हूँ जहां आप फ्री में SMS के जरिये अपने दोस्तों से बात भी कर सकेंगे और SMS करने का आपको पैसा मिलेगा और जिसमे कि SMS बिलकुल फ्री हैं चाहे जितने करो प्रत्येक SMS करने पर आपको 2 पैसे मिलेंगे जैसे ही 10 रूपये आपके wallet में हो जाएँ बस आप उन्हें अपने मोबाइल डाल ले आपका मोबाइल रिचार्ज और आप अपने दोस्तों को भी invite करें और उसे भी join कराये जिसका आपको 1 रुपया मिलेगा तो दोस्तों इंतज़ार किस बात का अब तो बात करने का भी पैसा मिल रहा है और ध्यान रहे बातें कभी ख़त्म नही होती |

मैं नीचे एक वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ इस पर क्लिक करें और register करें और पैसा कमायें अपने मोबाइल के लिए | बस यूंही इन्टरनेट पर घुमते - घुमते यहाँ पहुँच गया और सोचा यार ये तो दोस्तों को बताने वाली बात है तो आपको शेयर कर लिया इसीलिये तो मैं कहता हूँ "इन्टरनेट मेरा दोस्त है"

Register करने के लिए यहाँ क्लिक करें | 


अब एक्सेल पर काम करना हुआ आसान


अब एक्सेल पर काम करना हुआ आसान !





दोस्तों आज की पोस्ट उन लोगो के लिए है जो एक्सेल सीखना चाहते हैं और वो उन्हें समझ नहीं आता क्योंकि आज के युवा हिंदी को अधिक समझते हैं और इंग्लिश से बड़ी दूर भागते हैं और इसके कारण वो लोग तकनीक के मामले में पीछे रह जाते हैं जिसको देखते हुए मैं आज आपके सामने एक ऐसी जानकारी को साझा कर रहा हूँ जो आपके बहुत काम आएगी और आप घर बैठे बैठे ही एक्सेल में काम करना सीख जायेंगे और घर बैठे ही आप अगर मन लगाकर इसे पढेंगे तो इंशा अल्लाह ज़रूर एक्सेल के माहिर बनना चाहेंगे क्योंकि अधिकतर एक्सेल का इस्तेमाल करके ही हम अपने रिकार्ड्स को मेन्टेन करते है और किसी कंपनी में भी इसकी बहुत ज़रुरत है और प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी होनी चाहिए तो अब घबराना छोडिये और कंप्यूटर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दीजिये जो फाइल मैं आपको दे रहा हूँ वो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में है जिसके लिए आपके कंप्यूटर में adobe reader का होना बहुत ज़रूरी है वरना आप इस फाइल को इस्तेमाल नही कर पाओगे |

इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |


Wednesday, 13 February 2013

कंप्यूटर के मूल तत्व


कंप्यूटर के मूल तत्व

दोस्तों कंप्यूटर की तकनीक के बारे में जानने के लिए आपको उसकी बनावट के बारे में जानना बहुत जरूरी है तो मैं आपको बता दूं की इस बारे में मैं आपको किसी और पोस्ट में विस्तार से बताउंगा फिलहाल मैं थोडा सा आपको ये बता दूं कि कंप्यूटर के तो मुख्य: तत्व होते हैं जो उसकी रचना को पूर्ण बनाते हैं जिनमे है हार्डवेयर और सॉफ्टवेर | 



यही दोनों तत्व एक दुसरे के ऊपर निर्भर हैं एक के बिना दूसरा अधूरा | कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर वो चीजे हैं जिन्हें हम देख भी सकते हैं और छू भी सकते हैं 

और सॉफ्टवेयर वो लॉजिकल प्रोग्राम है जो किसी हार्डवेयर को बुद्धिमता प्रदान करते है उदाहरण के तौर पर आप और हम (मनुष्य) 
मनुष्य का शरीर कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर पार्ट्स के सामान है जिसे हम देख भी सकते हैं और छू भी सकते हैं और मनुष्य की आत्मा कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर जैसी है जो मनुष्य के शरीर से अगर निकल जाए तो शरीर बेजान हो जाता है ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर में यदि सॉफ्टवेर न हो तो कंप्यूटर का कोई व्यक्तित्व नही | हमें यहाँ पर यही समझना था की अगर आप इस कंप्यूटर की दुनिया में कदम रख ही रहे है तो आपको सबसे पहले उसके आधार भूत बातो का ज्ञान होना चाहिए  तो आज हमने ये जाना की हार्डवेयर और सॉफ्टवेर क्या हैं और हमें इन दोनों की ही ज़रुरत क्यों है | मिलते हैं दोस्तों इससे अगले भाग में और उम्मीद है की आप यूँही थोड़ा थोड़ा भी पढ़ते रहे तो एक दिन इंशा-अल्लाह आपको अपने ऊपर गर्व महसूस होने लगेगा ये सोचकर कि पहले हम कहाँ थे और आज हम कहाँ है | आज हम इतना जानते हैं कि हमें कोई ये नही कह सकता की हमें कुछ नही आता | तो दोस्तों चलता हूँ और इन्तजार कीजिये मेरी नई पोस्ट का |

मौहम्मद मौनिस सैफी 


Tuesday, 12 February 2013

"सर्वज्ञान कोष" की पहली पोस्ट


मैं घर से निकलता हूँ एक सदा साथ चलती है,
बीमार होता हूँ तो दवा साथ चलती है |
अभी ज़िंदा है माँ मेरी, मुझे कुछ नही होगा,
मैं घर से निकलता हूँ उसकी दुआ साथ चलती है|




मेरे प्यारे भाइयो और बहनों, और मेरे अजीज दोस्तों, मैं स्वागत करता हूँ आपका अपने इस नए ब्लॉग पर जिसका नाम है "सर्वज्ञान कोष" यानी कि  हर तरफ से ज्ञान की वर्षा होने वाली है इस ब्लॉग पर
दोस्तों ये मेरी पहली पोस्ट है और मेरी कोशिश यही होनी चाहिए की मैं आप सबके दिलो को जीत लूं और आप सब की मदद से मैं अपने ज्ञान को इस ब्लॉग पर संजो कर रखूँ | दोस्तों मैं तकनीकी ज्ञान में बहुत रुचि रखता हूँ और बहुत कुछ सीखता हूँ मेरा कोई दोस्त नही शायद यही वजह रही कि मैंने कंप्यूटर और इन्टरनेट को ही अपना दोस्त माना जिसकी मदद से आज सब लोग मुझे कंप्यूटर का कीड़ा बुलाने लगे वो यूँ कि मैं एक कंप्यूटर  टीचर हूँ और बारह साल से इस क्षेत्र में कार्यरत हूँ और बहुत सी उपलब्धियां मुझे मिली और कुछ शायद इन्तजार भी कर रही हों मैं नहीं जानता मैं तो बस इतना जानता हूँ की ज्ञान सब तरफ बँट रहा है बस उसे प्राप्त कर लो | इन्टरनेट की दुनिया एक अजीब सी दुनिया है जहाँ कोई तो खो जाता है और कोई उसके ज्ञान के अथाह समुन्दर में उतरता चला जाता है और वहां से निकलने का उसका मन ही नही करता | 
किसी ने कहा है की हर व्यक्ति में कोई न कोई खूबी ज़रूर होती है बस आवश्यकता है तो उसे पहचानने की | कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ मेरे पढाये हुए कुछ छात्र जब मुझसे ये कहते कि सर आप महान हो तो मैं उन सबको समझ नही पाता था क्योंकि मेरा विश्वास कर्म करने में है और मैं यही सोचता कोंई किसी के कहने से महान नही बनता उसे अपने आप को प्रसिद्ध बनाने के लिए कर्म महान कर्म करने पड़ते हैं और मैं इस लायक कहाँ , मेरे छात्र मुझे झाड के पेड़ पर चढाने के लिए भी ऐसा कहते हैं लेकिन पांचो उंगलियाँ बराबर नही होती फिर एक दिन किसी ने मुझसे कहा माना कि आप किसी लायक नही, ऐसा आपको इसीलिए लगता है क्योंकि आप अपने ऊपर विश्वास नही रखते और कर्म करते जाते हैं और ज्ञान को संजो कर नही रखते ज्ञान बटेगा तो बढेगा और आपको ज़रुरत है की आप अपने ज्ञान को साझा करे जिसके लिए आपको दुनिया के सामने आना चाहिए और अपने आपको साबित करना चाहिए हो सकता है इस अनजाने में ही आप किसी की दुआ और सहानुभूति के हकदार बन जाए जो आपके लिए एक उपलब्धि साबित हो | और आप किस लायक हैं ये तय करेंगे आपके चाहने वाले | 

तो दोस्तों मैं आपके प्यार और सहानुभूति पाने के लिए अपना सर्वस्व देना चाहूँगा क्योंकि मैं इस ब्लॉग पर नया हूँ इसीलिए गलती होना लाजमी है जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ और इस ब्लॉग पर मैं जो कुछ भी लिखूंगा वो तकनीक से भरा तो होगा ही और अगर उसमे आप कोई गलती देखे या कोई ऐसा शब्द जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे तो मुझे क्षमा कीजिएगा और मुझे ज़रूर बताइयेगा मैं कोशिश करूंगा की ऐसा दोबारा न हो |

मौहम्मद मौनिस सैफी