Thursday, 21 February 2013

नया FireFox नयी खूबियों के साथ!


दोस्तों आज मैं आपके लिए एक और नया तोहफा लेकर आया हूँ वो ये की अब Mozilla FireFox का नया संस्करण हाल ही में लांच किया गया है इसमें बेहतर बात ये है कि एक तो ये ओपन बहुत स्पीड से होता है और इसमें एक नयी खूबी और उपयोग की गयी है वो ये कि अब आपको पीडीऍफ़ फाइलों को पढने के लिए अलग से कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की ज़रुरत नही आप पीडीऍफ़ फाइलों को इस नए वेब ब्राउज़र की मदद से पढ़ पायेंगे वैसे तो ये खूबी गूगल क्रोम में पहले से ही है लेकिन ये मोजिल्ला का सबसे बेहतर संस्करण माना जा रहा है और उम्मीद है कि लोगो को ये पसंद आये |


इस नए संस्करण को पाने के लिए आप अपने फायरफोक्स के Help  मेनू में About Firefox > Check For Updates पर क्लिक करके अपने फायरफोक्स को अपडेट कर सकते हैं  और जिन्होंने अभी तक इसे प्रयोग नही किया है वो इसे डायरेक्ट यहाँ क्लिक करके डाउन लोड कर सकते हैं | 


1 comment: