अब youtube से विडियो डाउनलोड करना हुआ आसान!
दोस्तों, आज आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी ट्रिक जिससे कि आप youtube की वीडियो को बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद के डाउनलोड कर पायेंगे जिसके लिए आपको इसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया है और ख़ास बात ये है कि आप youtube की विडियो को किसी भी विडियो format में जैसे कि .mp4, FLV, 3GP आदि | इसके अलावा आप विडियो को size के आधार पर भी डाउनलोड कर पायेंगे और मेरी ये सभी विडियो HD फॉर्मेट में भी उपलब्ध हैं जहां आपको एक बेहतर क्वालिटी में विडियो प्राप्त होती है |
इसके साथ साथ आप मेरे या किसी के youtube channel को subscribe करना भी सीख जायेंगे subscribe करने का फायदा ये है कि जब भी मैं कोई विडियो अपलोड करूँगा तो तुरंत उसकी इनफार्मेशन आपको आपकी email ID पर प्राप्त हो जायेगी और उसका लिंक आपकी ID पर भी सेव हो जायगा |
अगर आपको मेरी ये videos पसंद आती हैं तो आप youtube में like के button पर क्लिक कर सकते हैं क्योंकि सीखने वाले इच्छा रखे और reply और comment करें तो ही लिखने का और विडियो बनाने का भी मन करता है और लगता है हमारा प्रयास व्यर्थ नही गया |
आपका गुरु - मौहम्मद मौनिस
दुआओं में याद रखियेगा |
Ndlm course ker Chuka hu
ReplyDelete