एक वेबसाइट जो बताएगी आपका पासवर्ड को टूटने में कितना समय लगेगा!
जी हाँ दोस्तों, आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई ऐसे असुरक्षित काम कर जाते हैं जिनका हमें अंदाजा भी नहीं होता | आज हम इन्टरनेट की दुनिया में हर जगह प्रसिद्ध होना चाहते हैं और हमारी जरूरत भी बन गयी है आजकल हम हर जगह पासवर्ड का प्रयोग करते हैं चाहे वह आपके ईमेल के लिए पासवर्ड हो, नेट बैंकिंग के लिए हो या किसी और उपयोग के लिए पर हम पासवर्ड डालने से पहले ये नहीं सोचते की वो कितना सुरक्षित है कितना नहीं | अधिकतर लोग अपना पासवर्ड अपने नाम, जाति, सम्बन्ध, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, वर्तमान वर्ष, गाडी नंबर इत्यादि रखते हैं जो कि असुरक्षित माना जाता है और एक हैकर इस तरह के पासवर्ड को कुछ सेकंड में ही तोड़ देता है और आपकी निजी और महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा लेता है | ध्यान रहे इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है | इसीलिये ये सुनिश्चित कर लें कि आपका पासवर्ड कितना सुरक्षित है और जिसके लिए मैं आज आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट लाया हूँ जो आपको बताएगी कि आपका पासवर्ड तोड़ने के लिए किसी हैकर को कितना समय लगेगा | आसान शब्दों में कहूं तो आपको पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जिसमे कैपिटल लेटर्स, स्माल लेटर्स, नंबर्स, सिम्बल्स, ये सभी का मिश्रण हो तो आपका पासवर्ड अधिक सुरक्षित हो जाता है और जितना लम्बा होगा उतना ज्यादा समय लगेगा उसे तोड़ने में तो चलिए मैं आपको उस वेबसाइट पर लेकर चलता हूँ ऊपर चित्र के अनुसार आप उसमे अपना पासवर्ड डाले और समय देख ले जितना ज्यादा समय उतना सुरक्षित पासवर्ड...
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |
दुआओं में याद रखियेगा |
धन्यवाद (मौहम्मद मौनिस सैफी)
No comments:
Post a Comment