Thursday, 27 June 2013

आप भी रखे कुछ बातों का ख़याल !



ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये




ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये

देश के कई बैंकों के एटीएम से हाल में ही बिना पैसा निकले एकाउंट से अमाउंट कट जाने की कई घटनाएं सामने आईं हैं। इन सभी घटनाओं में एटीएम कार्ड यूजर्स के अकाउंट से पैसे तो कट गए लेकिन अमाउंट नहीं निकला और मशीन से निकली रसीद में भी पैसा डैबिट होने का स्टेटस दिखाई दिया। ऐसी ही समस्या का शिकार हाल में ही एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत रमन रंधावा को होना पड़ा।
रमन एक नामी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए। उन्होंने 10000 रुपये की रकम एंटर की और एटीएम मशीन से कैश बाहर आने का इंतजार करने लगे। काफी देर हो जाने के बाद भी एटीएम से पैसा नहीं निकला बल्कि एक स्लिप जरूर निकल आई। इस स्लिप में उनके एकाउंट से 10000 रुपये डेबिट हो जाने की बात लिखी थी। रमन ने तुरंत अपना एकाउंट चेक किया तो उनके खाते से सच में 10000 रुपये कम हो चुके थे। इसके बाद वो काफी परेशान हो गए। उन्हें पता नहीं था कि अब ऐसे में क्या करना चाहिए। 
हर रोज रमन जैसे ही हजारों लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अगर कभी आपके सामने भी ऐसी स्थिति आ जाए तो अपना पैसा वापस पाने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को अपनाना चाहिए।

एटीएम कार्ड बैंक की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा है। इसके इस्तेमाल से बैंकों के चक्कर लगाने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। इसके इस फायदे के साथ-साथ इससे जुड़ी धोखाधड़ी और परेशानियां भी बढ़ी हैं। ऐसी ही एक परेशानी से एटीएम से पैसा निकले बिना एकाउंट डेबिट हो जाना।

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये


एटीएम से पैसा न निकलने पर सबसे पहले आपको उस ब्रांच में शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिस ब्रांच में आपका खाता है। साथ ही जिस एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं उसकी सबसे पास की ब्रांच में जाकर इस बारे में लिखित में शिकायत दर्ज कराएं। ध्यान रहे इस शिकायत की एक कॉपी आप अपने पास रखना न भूलें।

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये

एक अन्य विकल्प के रूप में कई बैंकों के एटीएम में टेलीफोन भी होता है। इससे कॉल करके आप सीधे बैंक के कॉल सेंटर में पैसा निकले बिना अपने एकाउंट के डेबिट हो जाने की सूचना दें।

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये

देश में ऐसी घटनाओं को बढ़ते देख आरबीआई सभी बैंकों को इस संबंध में निर्देश दे चुका है। नियम के मुताबिक एटीएम में फंसे पैसे ग्राहक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के 12 दिनों के भीतर मिल जाने चाहिए। अगर कोई बैंक तय समयसीमा में पैसे नहीं लौटा पाता है, तो उसके बाद उसे 100 रुपये रोज के हिसाब से जुर्माना सहित रकम लौटानी होती है।


बैंक को लिखित या कॉल कर सूचना देने के 30 दिनों के अंदर आपकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है या आपका पैसा वापस क्रेडिट नहीं होता है, तो आपको नेक्सट स्टेप उठाना चाहिए। नेक्सट स्टेप के रूप में आपको आरबीआई या बैंकिंग ओम्बड्समैन से इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए इस लिंक का फॉलो करें- http://secweb.rbi.org.in/bo/compltindex.htm

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये

शिकायत के बाद भी 12 वर्किंग डेज आपके अकाउंट में पैसा वापस न आए या बैंक हर्जाना न दे तो आप अपने राज्य के बैंकिंग ओम्बड्समैन को सभी डॉक्युमेंट्स अटैच कर लिखें। दिल्ली, हरियाणा व गाजियाबाद जिले के सभी बैंकों के कस्टमर्स अपनी ऐसी शिकायतों के लिए यहां लिख सकते हैं - बैंकिंग ओम्बड्समैन, रिजर्व बैंक बिल्डिंग सेकंड फ्लोर, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110001 फोन - 011-23730632/ 633/ 6270-71 फैक्स - 011- 23725218

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये
इस पूरी प्रक्रिया में एटीएम यूजर को एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि उसके पास एटीएम मशीन से पैसा न निकले बिना एकाउंट डेबिट हो जाने का सबूत होना बहुत जरूरी है। दिलचस्प है कि हर दिन के अंत में बैंक इस बात का हिसाब लगाता है कि एटीएम में सुबह कितने नोट या रकम रखी गई थी और उस दिन निकाली गई कितनी रकम के संबंध में रसीद जारी की गई।

ATM से न निकले पैसा तो तुरंत करें ये काम... रोज के मिलेंगे 100 रुपये
बैंकों को इस हिसाब-किताब के दौरान यह पता चल जाता है कि कितने कस्टमर को पैसा नहीं मिल सका है। ऐसी स्थिति में बैंक एटीएम मशीन में लगे कैमरे से ट्रांजैक्शन को चेक करता है। कैमरे में दी गई जानकारी और शिकायतकर्ता की जानकारी मिलाने पर बैंक पैसा वापस क्रेडिट करने का काम करता है।




Thursday, 28 March 2013

EIILM UNIVERSITY के रिजल्ट देखे ऑनलाइन !

प्रिय पाठकों,

आज डिस्टेंस लर्निंग कोर्स बड़े ही पोपुलर हैं जो व्यक्ति अपनी एजुकेशन को ड्राप कर गया और बीच में गैप आ गया तो समझो के अब वो ये डिस्टेंस लर्निंग कोर्स की ही तरफ भागेगा और सोचेगा की किसी तरह मेरे साल जो बीच में रह गए है वो कवर हो जाएँ जिसके लिए वो डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करना शुरू कर देगा बगैर ये जाने की जिस यूनिवर्सिटी से वो ये कोर्स कर रहा है वो UGC Approved है भी या नहीं!

और अंतत: वो धोका खा बैठता है अभी हाल फिलहाल में एक ऐसे यूनिवर्सिटी सामने आयी है जो ये डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करवा रही है और UGC Approved भी है जो सिक्किम से है जिसका नाम है

 EIILM UNIVERSITY


जिन छात्रो ने इस यूनिवर्सिटी से परीक्षाये दी है उनके मन में भी संदेह उठ सकता है कि शायद से यूनिवर्सिटी भी फ्रॉड न हो और ऐसा ही हुआ कुछ दिन पहले मैंने भी ये खबरसुनी थी कि कुछ लोग पैसा ऐंठने की आड़ में धोकेबाज़ी भी कर रहे हैं और जब ऐसा धोका हो जाये तो आपका साल तो बर्बाद जाएगा ही साथ में इज्ज़त और रूतबा भी मुंह मोड़ने लग जाते हैं और लोग भी मज़ाक बनाने लग जाते हैं ऐसे में आपका रिजल्ट इन्टरनेट पर नही आता और आपको यूँही मार्कशीट बना कर दे दी जाती है

यदि आप चाहते हैं की हम अपना रिजल्ट देखे इन्टरनेट पर और पता करें की जो परीक्षाये हमने दी हैं उनकी कुछ वैल्यू है भी या नही तो यहाँ क्लिक करके आप अपना रोल नंबर डाले और देख ले कि आपका रिजल्ट यहाँ दिखाए देता है या नही |


मोबाइल की सभी खूबियों का ठिकाना !

प्रिय पाठकों,

                आज फिर से हाजिर हूँ आपके सामने एक ऐसी सुविधा के साथ जो आपके लिए काफी कारगर साबित होगी |
दोस्तों हम जानते ही है कि आज मोबाइल हमारी ज़रुरत बन गया है जिसके बगैर जीना काफी मुश्किल सा हो जाता है क्योंकि काफी टाइम की बचत होती है और झूठ भी आसानी से बोला जाता है जो आप किसी के सामने बोलेंगे तो पकडे जाने का दर रहता है भिन्न भिन्न प्रकार के लोग एक ही सोच कभी नहीं रख सकते इसीलिये उनकी सोच भी कई प्रकार की होती है और जानकारी के अभाव के कारण वो ऐसा मोबाइल खरीद लेते हैं जिसमे से काफी सारे आप्शन उनके काम के नहीं होते या  उनकी जेब के अनुसार तो ठीक बैठते हैं लेकिन उनमे वो फीचर नही होते जैसा की आप चाहते है अब कैसे पता किया जाये किसमें क्या सुविधा है और क्या नहीं इस समय कौन सा मोबाइल चल रहा है और कौन सा नहीं, किस मोबाइल का क्या दाम है, किस मोबाइल की कीमतों में उतार चढ़ाव हुए हैं और यहाँ तक की दो मोबाइल के बीच तुलना भी की जा सकती है और ये सब एक ही जगह पर मिलेगा आपको जहाँ मैं आपको लेकर जा रहा हूँ

आज मैं आपको एक ऐसी वेब साईट पर लेकर जा रहा हूँ जहाना पर आपको आपके सारे सवालो के जवाब मिल जायेंगे और आप अपनी मनपसंद के मोबाइल का मुकम्मल तरीके से प्रशिक्षण करके चयन कर सकते हैं किस्मे क्या सुविधा है और क्या नहीं हिन्दुस्तान के मुताबिक़ उसके दाम इस वक़्त कितने है आप ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं और यदि कोई ऑफर चल रहा हो तो उसका भी लाभ उठा सकते हैं आप| तो चलिए चलते हैं उस बेहतरीन वेब साईट पर | वेब साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |



Monday, 25 March 2013

CBSE MATH LESSONS FREE!

दोस्तों,



आज मैं उन छात्रों के लिए कुछ स्पेशल लेकर आया हूँ जो सीबीएसई से परीक्षाएं देते हैं और गणित न आने की वजह से अपने अन्दर एक कमी सी महसूस करते हैं या वो स्टूडेंट्स जो ट्यूशन नही लगा सकते या जिनको कोई अच्छा टीचर गणित पढ़ाने के लिए नही मिलता |

 दोस्तों यूँ तो सब कुछ इन्टरनेट पर पडा है सीखने के लिए ज़रुरत है तो बस उसे ढूँढने की और उस पर अमल करने की बस यही मैं किये जा रहा हूँ औए आपके लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आने की कोशिश करता हूँ आज जो पता मैं आपको बता रहा हूँ वहां से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में गणित को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और सीख सकते हैं और अव्वल आ सकते हैं अपनी परीक्षा में यहाँ आपको कुछ विडियो दी गयी हैं जो अध्याय अनुसार हैं वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |



Thursday, 14 March 2013

आपके कंप्यूटर स्क्रीन के लिए कुछ बेहतरीन डेस्कटॉप वालपेपर्स!

हमारे कंप्यूटर की ख़ूबसूरती को चार चाँद लगाने वाले कुछ ख़ास वाल्पपेर्स आपके डेस्कटॉप के लिए |





























Wednesday, 13 March 2013

Automobiles की बेहतरीन जानकारी के लिए!

दोस्तों अगर आप ऑटो मोबाइल्स में जरा भी रुचि रखते हैं तो ये वेबसाइट आपके बड़े ही काम आ सकती है यदि आपको नए पुराने टू-व्हीलर , फोर-व्हीलर के बारे में जानना है तो आप इस साईट का बड़ी ही खूबियों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ पर हर तरह की ऑटो मोबाइल्स से जुडी जानकारी आपको दी जाती है जैसे की मैं इन्टरनेट को अपना दोस्त कहता हूँ बस यूँही अपने दोस्त से बात करते करते यहाँ पहुँच गया और देखा की इस वेबसाइट पर तो बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारियाँ है तो सोचा क्यों न इसे अपने दोस्तों में शेयर कर दूं क्या पता किसके काम आ जाए | जैसे की ये :


 दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार और आधुनिक तकनीकी से लैस कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन केवल बेहतरीन कारें ही नहीं बनाती है। बल्कि फौक्‍सवेगन अपने बेहतरीन तकनीकी का प्रयोग दूसरे कार्यो में भी ठीक उसी प्रकार करती है। जी हां, जर्मनी में फौक्‍सवेगन ने एक ऐसी मल्‍टीस्‍टोरी पार्किंग टॉवर का निर्माण किया है जिसे देखकर आप निश्‍चय ही दंग रह जायेंगे।



 फौक्‍सवेगन ने अपने इस पार्किंग टॉवर का निर्माण जर्मनी के प्‍लांट में किया है। जहां दो टॉवर एक साथ खड़े हैं और यह दोनों टॉवर कारों से भरे रहतें हैं। यह दोनो टॉवर पूरी तरह से चारो तरफ से कांच से ढ़के हुए हैं। यह दोनो टॉवर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती है और इस टॉवर में कार पार्किंग के लिए किसी को मशक्‍कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ऑटोमेटिक ही ये कारें टॉवर के भीतर बने अपने ब्‍लॉक में रख दी जाती हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं फौक्‍सवेगन की इस आश्‍चर्यजनक टॉवर के बारें में।


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !


Tuesday, 12 March 2013

अब Youtube की Buffering से पाइए छुटकारा !

डिअर रीडर्स,

 आपमें से बहुत से लोग यू ट्यूब की विडियो ऑनलाइन देखना पसंद करते होंगे और ऐसा करने वालों के लिए सबसे ज्यादा जो परेशानी आती है वो ये कि विडियो अटक अटक कर चलती है यानी कि Buffering जिसकी वजह से विडियो देखने का सारा मजा खराब हो जाता है और हम उसे बंद कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नही होगा दोस्तों और जो ट्रिक मैं आपको बता रहा हूँ उसे करने के लिए आपको कुछ स्पेशल नही करना है बस VLC प्लेयर आपके कंप्यूटर में डला हो आपकी परेशानी ख़त्म! 

कैसे?
यही सोच रहे हैं न , तो चलिए मैं आपको  बताता हूँ नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते रहे 


सबसे पहले अपने VLC मीडिया प्लेयर को ओपन करें और CTRL+N दबाये  जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है :



क्लिक करते ही आपको नीचे दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी |

इतना करने के बाद आप Youtube पर जाकर अपनी मनपसंद विडियो को चलाये और उसका URL कॉपी कर ले और यहाँ पेस्ट कर दे URL कैसे कॉपी करते है वो मैं आपको नीचे चित्र में दिखाता हूँ |

यूआरएल कॉपी करने के बाद Play बटन पर क्लिक करें और थोडा इंतजार करें इसमें थोडा समय ज़रूर लग सकता है लेकिन जब आपकी विडियो चलेगी तो वो रुकेगी नहीं और दूसरा फायदा ये भी है की ये VLC मीडिया प्लेयर में चल रही है अलग से कोई प्लेयर अपने कंप्यूटर में डालने की ज़रुरत नही | तो है न कमाल की चीज़ | दोस्तों अपने Comments मुझे ज़रूर भेजे अन्यथा ये  सुविधा आपके लिए बंद भी हो सकती है ये सिर्फ आप सब के सहयोग की मोहताज है | और अगर आपका सहयोग आपका लगाव इस सुविधा में नही है तो इस सुविधा का बंद होना ही बेहतर है हमें आपके सुझाव और आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा| आप चाहे तो इसके बारे में दूसरो को बताये और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाए| 
धन्यवाद 
मौहम्मद मौनिस सैफी