दोस्तों अगर आप ऑटो मोबाइल्स में जरा भी रुचि रखते हैं तो ये वेबसाइट आपके बड़े ही काम आ सकती है यदि आपको नए पुराने टू-व्हीलर , फोर-व्हीलर के बारे में जानना है तो आप इस साईट का बड़ी ही खूबियों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ पर हर तरह की ऑटो मोबाइल्स से जुडी जानकारी आपको दी जाती है जैसे की मैं इन्टरनेट को अपना दोस्त कहता हूँ बस यूँही अपने दोस्त से बात करते करते यहाँ पहुँच गया और देखा की इस वेबसाइट पर तो बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारियाँ है तो सोचा क्यों न इसे अपने दोस्तों में शेयर कर दूं क्या पता किसके काम आ जाए | जैसे की ये :
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार और आधुनिक तकनीकी से लैस कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्सवेगन केवल बेहतरीन कारें ही नहीं बनाती है। बल्कि फौक्सवेगन अपने बेहतरीन तकनीकी का प्रयोग दूसरे कार्यो में भी ठीक उसी प्रकार करती है। जी हां, जर्मनी में फौक्सवेगन ने एक ऐसी मल्टीस्टोरी पार्किंग टॉवर का निर्माण किया है जिसे देखकर आप निश्चय ही दंग रह जायेंगे।
फौक्सवेगन ने अपने इस पार्किंग टॉवर का निर्माण जर्मनी के प्लांट में किया है। जहां दो टॉवर एक साथ खड़े हैं और यह दोनों टॉवर कारों से भरे रहतें हैं। यह दोनो टॉवर पूरी तरह से चारो तरफ से कांच से ढ़के हुए हैं। यह दोनो टॉवर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती है और इस टॉवर में कार पार्किंग के लिए किसी को मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ऑटोमेटिक ही ये कारें टॉवर के भीतर बने अपने ब्लॉक में रख दी जाती हैं। तो आइये तस्वीरों के माध्यम से जानतें हैं फौक्सवेगन की इस आश्चर्यजनक टॉवर के बारें में।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !
दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार और आधुनिक तकनीकी से लैस कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्सवेगन केवल बेहतरीन कारें ही नहीं बनाती है। बल्कि फौक्सवेगन अपने बेहतरीन तकनीकी का प्रयोग दूसरे कार्यो में भी ठीक उसी प्रकार करती है। जी हां, जर्मनी में फौक्सवेगन ने एक ऐसी मल्टीस्टोरी पार्किंग टॉवर का निर्माण किया है जिसे देखकर आप निश्चय ही दंग रह जायेंगे।
फौक्सवेगन ने अपने इस पार्किंग टॉवर का निर्माण जर्मनी के प्लांट में किया है। जहां दो टॉवर एक साथ खड़े हैं और यह दोनों टॉवर कारों से भरे रहतें हैं। यह दोनो टॉवर पूरी तरह से चारो तरफ से कांच से ढ़के हुए हैं। यह दोनो टॉवर देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती है और इस टॉवर में कार पार्किंग के लिए किसी को मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ऑटोमेटिक ही ये कारें टॉवर के भीतर बने अपने ब्लॉक में रख दी जाती हैं। तो आइये तस्वीरों के माध्यम से जानतें हैं फौक्सवेगन की इस आश्चर्यजनक टॉवर के बारें में।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !
No comments:
Post a Comment