Monday, 25 March 2013

CBSE MATH LESSONS FREE!

दोस्तों,



आज मैं उन छात्रों के लिए कुछ स्पेशल लेकर आया हूँ जो सीबीएसई से परीक्षाएं देते हैं और गणित न आने की वजह से अपने अन्दर एक कमी सी महसूस करते हैं या वो स्टूडेंट्स जो ट्यूशन नही लगा सकते या जिनको कोई अच्छा टीचर गणित पढ़ाने के लिए नही मिलता |

 दोस्तों यूँ तो सब कुछ इन्टरनेट पर पडा है सीखने के लिए ज़रुरत है तो बस उसे ढूँढने की और उस पर अमल करने की बस यही मैं किये जा रहा हूँ औए आपके लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आने की कोशिश करता हूँ आज जो पता मैं आपको बता रहा हूँ वहां से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में गणित को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और सीख सकते हैं और अव्वल आ सकते हैं अपनी परीक्षा में यहाँ आपको कुछ विडियो दी गयी हैं जो अध्याय अनुसार हैं वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |



No comments:

Post a Comment