Tuesday, 12 March 2013

अब Youtube की Buffering से पाइए छुटकारा !

डिअर रीडर्स,

 आपमें से बहुत से लोग यू ट्यूब की विडियो ऑनलाइन देखना पसंद करते होंगे और ऐसा करने वालों के लिए सबसे ज्यादा जो परेशानी आती है वो ये कि विडियो अटक अटक कर चलती है यानी कि Buffering जिसकी वजह से विडियो देखने का सारा मजा खराब हो जाता है और हम उसे बंद कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नही होगा दोस्तों और जो ट्रिक मैं आपको बता रहा हूँ उसे करने के लिए आपको कुछ स्पेशल नही करना है बस VLC प्लेयर आपके कंप्यूटर में डला हो आपकी परेशानी ख़त्म! 

कैसे?
यही सोच रहे हैं न , तो चलिए मैं आपको  बताता हूँ नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते रहे 


सबसे पहले अपने VLC मीडिया प्लेयर को ओपन करें और CTRL+N दबाये  जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है :



क्लिक करते ही आपको नीचे दी हुई स्क्रीन दिखाई देगी |

इतना करने के बाद आप Youtube पर जाकर अपनी मनपसंद विडियो को चलाये और उसका URL कॉपी कर ले और यहाँ पेस्ट कर दे URL कैसे कॉपी करते है वो मैं आपको नीचे चित्र में दिखाता हूँ |

यूआरएल कॉपी करने के बाद Play बटन पर क्लिक करें और थोडा इंतजार करें इसमें थोडा समय ज़रूर लग सकता है लेकिन जब आपकी विडियो चलेगी तो वो रुकेगी नहीं और दूसरा फायदा ये भी है की ये VLC मीडिया प्लेयर में चल रही है अलग से कोई प्लेयर अपने कंप्यूटर में डालने की ज़रुरत नही | तो है न कमाल की चीज़ | दोस्तों अपने Comments मुझे ज़रूर भेजे अन्यथा ये  सुविधा आपके लिए बंद भी हो सकती है ये सिर्फ आप सब के सहयोग की मोहताज है | और अगर आपका सहयोग आपका लगाव इस सुविधा में नही है तो इस सुविधा का बंद होना ही बेहतर है हमें आपके सुझाव और आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा| आप चाहे तो इसके बारे में दूसरो को बताये और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाए| 
धन्यवाद 
मौहम्मद मौनिस सैफी 


1 comment:

  1. ya to kaam ker gya hai sir ya bete-o ki ya trick aap kha se search ker ta ho.........?

    ReplyDelete