दोस्तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी सीरीज शुरू करने जा रहा हूँ
जिसे सीखते सीखते आप विंडोज 7 जैसे कामयाब कहे जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की हर एक
बात और हर एक तकनीक के माहिर बन जाएँगे | विंडोज 7 का आगाज यूं तो 22 july 2009 को माइक्रोसॉफ़्ट
के द्वारा हो चुका था लेकिन दुनिया के अधिकतर हिस्सो मे इसका आगाज 22 october 2009 को हुआ और खुद
हमारे हिंदुस्तान मे भी विंडोज 7 (22 october 2012) को रिलीज किया
गया | माइक्रोसॉफ़्ट ने वैसे तो विंडोज 7 पर बहुत से experiment किए जिसके लिए
उसने मार्केट मे कुछ फ्री संस्करण भी उपलब्ध कराये और ये जांचा कि लोग इसे कितना
पसंद कर रहे हैं और इसमे क्या कमी है और मुझे क्या सुधार और करने चाहिए इसमे | क्योंकि
माइक्रोसॉफ़्ट ने इससे तकरीबन तीन साल पहले भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट मे उतारा
था जिसका नाम था विंडोज विस्टा और ये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज सर्वर 2008 के client के रूप मे
इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया था विंडोज सर्वर 2008 भी विंडोज विस्टा
के साथ ही मार्केट मे आया था विंडोज विस्टा अपनी उम्मीदों पर खरा नही उतार पाया और
फ़ेल हो गया | इसके फ़ेल होने के जो मुख्य कारण थे वो थे इसकी high configuration और security alerts का बहुत अधिक
मात्रा मे आना |
विंडोज विस्टा के फ़ेल होने से माइक्रोसॉफ़्ट बहुत परेशान और
उस पर नुकसान भी अलग से तो माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज विस्टा पर बड़ी मेहनत की और वो
फ़ेल हो गया तो मायूस होना तो लाज़मी था और मार्केट मे rank का गिरना भी | लेकिन इस
टेक्नालजी पर माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज विस्टा को बनाया उस टेक्नालजी को success होना ही था
माइक्रोसॉफ़्ट ने तुरंत इस पर काम करना शुरू कर दिया और users को विंडोज विस्टा
मे आने वाली हर एक कमी को उसने दूर करना शुरू कर दिया और फिर दोबारा आगाज किया एक
नए ऑपरेटिंग सिस्टम का एक नई तकनीक के साथ जिसे विंडोज 7 का नाम दिया गया |
जो लोग विंडोज XP इस्तेमाल करने के
आदि हो गए हैं उन्हे विंडोज 7 अच्छी नही लगेगी क्योंकि उन्हे इसकी तकनीक का जरा भी
इल्म नही होता क्योंकि विंडोज XP और विंडोज 7 दोनों अलग अलग
तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं और विंडोज 7 मे बहुत ही
एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसको एक आम आदमी के लिए इस्तेमाल करना और
उसके options को ढूंदना बड़ा मुश्किल काम है लें इस मुश्किल काम को आसान
करना कौन सी बड़ी बात है उनके लिए जो इसकी हर बात को जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ
जब मैंने विंडोज 7 के बारे मे सुना तभी से मैं इसे configure कर रहा हूँ और
दिन पे दिन मुझे इसके बारे में एक नई बात पता चलती है और आज ऐसा वक़्त आ गया है जब
मुझे विंडोज XP पकाऊ और बोर लाग्ने लगी है मेरा मन ही नही करता कि मैं
विंडो XP इस्तेमाल करूँ क्योंकि जो बात विंडोज 7 मे है वो विंडोज XP मे नही |
विंडोज 7 को सीखाना और उसमे आपको माहिर बनाना यही अब मेरा
लक्ष्य है और मैं सबको यही सिखाने वाला हूँ क्योंकि मैंने अपनी नॉलेज को सहेज लिया
है जो मैं आप लोगो के समक्ष साझा करने जा रहा हूँ और यही नही मैं आपको विंडोज 8 और विंडोज सर्वर 2012 हर एक ऑपरेटिंग सिस्टम
का फंडा समझा दूँगा बस मेरे साथ बने रहिएगा | तकरीबन 12 साल हो गए और अब
तक मेरा शौक सिर्फ नॉलेज कमाना ही है जो मैं कमाता हूँ साथ ही साथ मुझे चैन नही
मिलता जब मैं कोई चीज खोज कर उसके बारे मे सारी बात पता न कर लूँ |
(मौहम्मद मौनिस सैफी)
No comments:
Post a Comment