अब छोटे परदे को कहिये बाय-बाय
जी हाँ दोस्तों, आज आपके लिए एक ऑफर लाया हूँ | एक पोर्टेबल प्रोजेक्टर जिसकी मदद से आप अपने रूम को ही हॉल बना सकते हैं और हॉल का मजा घर बैठे बैठे ले सकते हैं और ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं |
अब बात करते हैं कि ये प्रोजेक्टर आपके लिए क्यूँ है फिट | इसकी एक खूबी हो तो बताऊँ दोस्तों, अगर आप इसे अपने फॅमिली के लिए लेना चाहते हैं तो आराम से एक रूम में इसे इनस्टॉल करे और घर बैठे हॉल का मजा पाय फोटो स्लाइड चला कर अपने फॅमिली के साथ बीती यादों को संजोये यानी कि आप इसमें
मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं पेन ड्राइव लगा सकते हैं इसे अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं और तो और इसे अपने केबल से जोड़कर टीवी भी इसी पर देख सकते हैं लाइव क्रिकेट चल रहा हो तो दोस्तों के साथ खूब मजे से बड़ी स्क्रीन पर फुल एंटरटेनमेंट प्राप्त कर सकते हैं बच्चों को पढ़ना हो तो भी सारी प्रेजेंटेशन और rhymes इसी पर दिखा सकते हैं mp3 सोंग्स भी सुन सकते हैं इसमें स्पीकर इनबिल्ट है और आप अलग से भी अपने होम थिएटर इसमें लगा कर सराउंड इफ़ेक्ट प्राप्त कर सकते हैं
इसमें आपको HDMI पोर्ट भी मिलता है और ये हाई डेफिनिशन वीडियो को भी सपोर्ट करता है इसका weight भी कम है और ये पोर्टेबल भी है इसे अपने साथ आप बैग में रखकर अपने ऑफिस ले जाकर भी इस्तेमाल कर सकते है और इसकी स्क्रीन का साइज़ आपकी दीवार पर मैक्सिमम 60" तक बढ़ जाता है जिसका इफ़ेक्ट आपको हॉल जैसा प्रतीत होगा और इसकी लाइफ भी बेहतरीन है 20000 घंटे इसका लेंस LED लाइट के साथ बेहतर कलर में आपको मिल रहा है
जल्दी कीजिये क्योंकि इतना सब कुछ आपको मिल रहा है केवल 6000/- रूपये में | प्राप्त करने के लिए संपर्क करें
मेरे मोबाइल नंबर पर - 786 1919 111 , 9560722508
No comments:
Post a Comment