दोस्तों, आज मैं आपके लिए एक और नयी तकनीक की जानकारी लेकर आया हूँ जैसा कि आप जानते ही हैं कि दुनिया में तकनीक कितनी तेजी से विकसित हो रही है आज whatsapp की दुनिया है social site facebook के user कम हो रहे हैं और ज्यादातर whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं और आज whatsapp प्रत्येक के लिए जरूरी हो भी चुका है लेकिन कभी कभी हम मोबाइल या उसकी बैटरी ख़त्म होने जैसी समस्याओं से जूझते हैं तब हम व्हासप्प से अलग हो जाते हैं जबकि हम चाहते हैं कि हर वक़्त जुड़े रहे लेकिन क्या करे कभी कभी किस्मत खराब हो तो कुछ नहीं कह सकते आज आपके लिए एक खुशखबरी लाया हूँ whatsapp को अब आप अपने पक पर भी चला सकते हैं इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की मदद भी नहीं चाहिए सिर्फ इन्टरनेट चाहिए अपने फ़ोन में भी और PC में भी तो चलिए whatsapp की तरफ se ये नया तोहफा हम क़ुबूल करते हैं और जानते हैं कि कैसे किया जा सकता है ये :
क्लिक करने के बाद अपने पीसी पर नेट चालू करके यहाँ क्लिक करके Web Whatsapp पर जाए और अपने मोबाइल का नेट चालू करके QR code स्कैन करे जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
कोड स्कैन होते ही आपके फोन का whatsapp आपके पीसी पर खुल जाएगा जैसे आप चित्र में देख रहे है लेकिन ध्यान रहे whatsapp पीसी पर खुलने के बाद आपके फोन में भी नेट चालू रहे अगर आपके फोन में नेट बंद हो गया तो आपका पीसी से भी whatsapp बंद हो जाएगा
इस तरह आप बिना किसी एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर की मदद से अपने पीसी पर भी whatsapp चला सकते हो लेकिन पीसी पर चलने वाले whatsapp में कुछ कमिया भी है आइए इन कमियों पर नजर डाले
1. QR code स्कैन होने के बाद आपका फोन पीसी से कनेक्ट तो हो जाएगा लेकिन अगर आपके फोन में नेट बंद होता है तो आपके पीसी से भी Whatsapp का कनेक्सन कट जाएगा यानि अगर आपको पीसी पर भी Whatsapp चलाना है तो आपके मोबाइल में भी नेट चालू रहना चाहिए
2. Whatsapp Web केवल Google Chrome को स्पॉट करता है ये किसी और वेब ब्राऊचर पर नहीं चलेगा यानि अगर आपको Whatsapp अपने पीसी पर चलाना है तो आपको अपने पीसी पर Google Chrome भी इस्टाल करना होगा
3. अगर आप अपने पीसी पर Whatsapp का Web वर्जन चलाते है तो आप किसी भी मेंबर को ब्लॉक नहीं कर सकते यानि वो लोग भी आपको मैसेज कर सकते है जिन्हे आपने अपने मोबाइल से ब्लॉक करा हुवा है
4. और लास्ट कमी ये है की आप इसमें कोई नई ग्रुप भी नहीं बना सकते और ना ही किसी ग्रुप को छोड़ सकते हो
ये कुछ कमियां है जो की whatsapp के वेब वर्जन में है हो सकता है आने वाले टाइम में ये कमियां भी दूर हो जाए अभी तो बस आप इसकी नई सर्विस का मजा डेस्कटॉप पर ही ले।
ये कुछ कमियां है जो की whatsapp के वेब वर्जन में है हो सकता है आने वाले टाइम में ये कमियां भी दूर हो जाए अभी तो बस आप इसकी नई सर्विस का मजा डेस्कटॉप पर ही ले।
आपको ये जानकारी कैसे लगी |
No comments:
Post a Comment