Tuesday, 23 September 2014

खुद की रन कमांड कैसे बनाए |


रन कमांड के दवारा कंप्यूटर के किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को आसानी से और जल्दी खोला जाता है !लेकिन परेशानी ये है की हर एप्लीकेशन के लिए रन कमांड नहीं है और जो है भी वो सब हमें याद नहीं रहता है लेकिन अगर किसी भी सॉफ्टवेयर के लिए हम खुद रन कमांड बना लें तो उसके वजह से हम सॉफ्टवेयर को जल्दी से ओपन भी कर सकते हैं और वो रन कमांड हमें बहुत आसानी से याद भी रहेगा क्यों की उसे हमने खुद बनाया है !तो आईये देखते है की किसी भी एप्लीकेशन का रन कमांड कैसे बनाया जाता है !


आप जिस एप्लीकेशन का रन कमांड बनाना चाहते हैं उसको सलेक्ट करके राइट क्लिक करें !उदाहरण के लिए मैं ने फायर फॉक्स को लिया है !right click करने के बाद properties को क्लिक करें और फिर खुले हुवे नए विंडो में shortcut टैब क्लिक करे ! shortcut को क्लिक करने के बाद निचे आप को target लिखा हुवा मिलेगा target के आगे एक एड्रेस होगा"C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" उसको कॉपी करलें (निचे दिए गए चित्र अनुसार)!



Target के आगे लिखे एड्रेस को कॉपी करने के बाद डेस्कटॉप के किसी भी खाली जगह पर right click करें और फिर new को क्लिक करें और उसके बाद shortcut को क्लिक करें !



शॉर्टकट को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे Target के आगे से कॉपी किये गए एड्रेस "C:\Program Files\Mozilla Firefox\firefox.exe" को पेस्ट करदें ( निचे चित्र अनुसार ) और फिर Next को क्लिक करदें !



Next को क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया विंडो आएगा जिसमे आप को वो शब्द लिखना है जिसको आप अपने एप्लीकेशन का रन कमांड बनाना चाहते है उदाहरण के लिए मैने फायर फॉक्स ब्राउज़र के लिए fe चुना है क्यों की ये छोटा है और याद रखने में भी बहुत आसान है ! fe या आप अपने अनुसार जो भी लिखना चाहे टाइप करने के बाद फिनिश क्लिक करदें !



फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर फायर फॉक्स का एक आइकन बन जायेगा ( निचे दिए गए चित्र के जैसा) उसको right  click कर के कट करे और फिर My Computer को ओपन करे वहा ड्राइव को खोले और फिर Windows नाम के फोल्डर को ओपन करें और उसके बाद डेस्कटॉप से कट किये गए फायर फॉक्स के शार्ट कट को पेस्ट करदें! 



सारे खुले हुवे विंडो को बंद करदें !सारा काम खत्म !अब आप रन बॉक्स को खोलें रन बॉक्स खोलने के लिए विंडो बटन के साथ दबाएं !रन बॉक्स के खुलने के बाद fe या जो आप ने टाइप किया था उसको टाइप करे और फिर ok दबा दें फायर फॉक्स खुल जायेगा !



Friday, 19 September 2014

क्या आपको रक्त चाहिए ?

क्या आप रक्तदान करना चाहते हैं ?
क्या आपको रक्त नहीं मिल पा रहा है ?


जी हाँ, दोस्तों अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है आपके लिए आज मैं ऐसी ही ख़ास वेबसाइट लेकर आया हूँ जो आपके बुरे वक़्त में आपका साथ दे सकती है कई बार किसी इमरजेंसी होने के कारण हमें ब्लड नहीं मिलता और हमें जगह जगह चक्कर लगाने पड़ते हैं पैसा खर्च होता है सो अलग | लेकिन अब इस बात से आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसी वेबसाइट को इजाद किया जा चुका है जो आपके ब्लड ग्रुप के अनुसार ब्लड को ढूँढने में मदद करती है वो भी आपके नजदीक के क्षेत्र में | ये होता कैसे है आईये देखते हैं सबसे पहले



वेबसाइट खुलने के बाद आपको उसमे उस ब्लड ग्रुप का चयन करना है जो आपको चाहिए |


अब आपको अपना राज्य का चयन करना है आप किस राज्य में रहते है |


अब आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है |


अब आपको अपना शहर और दिशा का चयन करना है |


अब आपको SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है 


SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सूची जारी हो जायेगी जिसमे कुछ लोगो के नाम और उनके मोबाइल नंबर दिए हुए है जिन पर कॉल करके आप उनसे ब्लड डोनेट करने की मांग कर सकते हैं | ये सभी आपके नजदीक ही रहते हैं तो समय की भी बचत है |



ये वेबसाइट एक फ्री वेबसाइट है अगर कोई नंबर नहीं मिलता है या गलत है तो आप उसकी रिपोर्ट इस वेबसाइट पर कर सकते हैं जिसके लिए आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा |

आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे जरूर बताये | और लाइक करने के लिए आप फेसबुक लाइक के बटन पर क्लिक कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं हो सकता है आपके इस प्रयास से किसी दिन किसी की जान बाख जाये | आपका दोस्त - मौहम्मद मौनिस |
दुआओं में याद रखियेगा 



Wednesday, 17 September 2014

कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया ?




अकाउंट हैक होना कोई नहीं बात नहीं है दोस्तों, पर हाल फिलहाल की खबर यह है कि एक ऐसा वायरस मार्केट में आया है जो सिर्फ आपके अकाउंट का ही नहीं बल्कि आपसे जुड़े सभी लोगो के अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड अपने पास स्टोर कर लेता है और विभिन्न वेबसाइट पर उन्हें अपलोड कर देता है लेकिन गूगल ने इस बात को सिरे से खारिज किया है और भरोसा जताया है कि वो भविष्य में ऐसा होने भी नहीं देगा | इन पंक्तियों के लिए और भरोसा जताने के लिए हम गूगल का धन्यवाद करते हैं और गूगल इस पर काम करने में लगा हुआ है यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है तो तुरंत इसकी जानकारी गूगल को पहुंचाए पर पता तो चले कि हैक हुआ भी है या नहीं क्योंकि इन्टरनेट की दुनिया में सब कुछ संभव है तो दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसी ही एक वेबसाइट लाया हूँ जिसमे अपना ईमेल अकाउंट डालने पर गूगल आपको बता देता है कि आपका अकाउंट पब्लिक एक्सेस हो रहा है या नहीं अगर हो रहा है तो समझो कि आप मुसीबत में फंस गए हो और अगर नहीं तो धड़ल्ले से इस्तेमाल कोई परेशानी नहीं चलिए मैं आपको लेकर चलता हूँ उस वेबसाइट पर |

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |

ये आपको कुछ इस तरह दिखाई देगी |


अब आप इसमें अपना ईमेल एड्रेस डाले और check it! बटन पर क्लिक करे आपको पता कल जायेगा |

आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट जरूर करे साथ ही साथ अपने दोस्तों में भी शेयर करे |
अगर कमेंट मिलते रहे तो लिखने में भी मजा आता है |  


Monday, 15 September 2014

कंप्यूटर की पूरी सेटिंग्स एक ही जगह पर बिना किसी सॉफ्टवेयर के|


जी हाँ दोस्तों, ये सच है कि हम अपने कंप्यूटर में जितनी भी सेटिंग्स करते हैं वो सभी हमें कण्ट्रोल पैनल में मिल जाती हैं लेकिन आजकल कंट्रोल पैनल भी categorized view में आपको मिलेगा जिस से आप कुछ और सेटिंग्स से वंचित रह जाते हैं लेकिन आज जो तरीका मैं आपके लिए लाया हूँ वो सभी सेटिंग्स को आपके सामने एक ही जगह पर लाकर रख देगा इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की नहीं बल्कि ज़रुरत है केवल एक फोल्डर की आईये देखते हैं कैसे करे........

Windows 7  में GodMode {कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में}चालू करने का तरीका |
सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी भी नाम का एक नया फोल्डर बनायें और उसको निचे लिखे कोड से री-नेम कर दें|

GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}




अब आप के डेस्कटॉप पर एक GodMode नाम का फोल्डर नज़र आएगा उसको डबल क्लिक करे,अब आप के डेस्कटॉप पर जो विंडो खुलेगा उसमे आप के कंप्यूटर के लगभग सारे सेटिंग मौजूद होंगे| 
God Mode फोल्डर को खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमे लगभग 278सेटिंग होगा जिन को मयनेज करना बहुत मुश्किल होगा| इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खुले हुवे विंडो में सब से उपर लिखे हुवे Action Center के सामने राईट क्लिक करें फिर खुले हुवे छोटे विंडो में "Collapse All Group"
को क्लिक करदें | 



विंडोज 7 के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर!

एक सॉफ्टवेयर जो बना देगा राईट क्लिक को कुछ नया !

दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ जिसकी मदद से आप अपने विंडोज 7 के context menu को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं | CustomExplorerToolbar जी हाँ ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके द्वारा किये गए राईट क्लिक में और भी बहुत आप्शन जोड़ सकता है| जैसे कि आप अपने डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करते हैं तो उसमे आपको कई आप्शन जैसे new, resolution, copy, view, इत्यादि दिखाई पड़ते हैं इनको आप और बाधा सकते हैं अपने आवश्यकता के अनुसार जरा एक बार इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करे और मुझे बताये कि ये आपको कैसा लगा मुझे आपके कमेंट का इन्तजार रहेगा | 



इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

क्लिक करते ही यह डाउनलोड हो जायेगा ये एक ज़िप फाइल है जिसे आप एक्सट्रेक्ट करा ले उसके बाद इनस्टॉल करे और इस्तेमाल करे |

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट्स में ज़रूर बताएं या मुझे मेल करे क्योंकि आपके जितने ज्यादा कमेंट मुझे मिलेंगे उतने ही जल्दी मैं यहाँ जानकारी 


Friday, 12 September 2014

कुछ भूल गए हैं तो रिमाइंडर बाबा का करें प्रयोग !

                      

यदि आप भुलक्‍कड है नाराज ना हो श्रीमान अधिक कार्य के कारण यह आजकल होना लाजमी है इसी के सम्‍बंध मे मैने कुछ दिन पहले दैनिक भास्‍कर मे एक काम की जानकारी पढी जो आज आपके लिये लेकर आया हू अगर आप दिनभर काम में व्‍यस्‍त रहते है तो हो सकता है कि आप कई काम भूल जाए  ऐसे मे आप रिमाइंडर बाबा की मदद ले सकते है जो आपको , आपके भूले हुये कर काम की याद समय पर दिलायेगा(www.reminderbaba.com) यहा पर आप फ्री मे अनेक ईमेल रिमाइंडर  सेट कर सकते है इसे काम मे लेना बहुत ही आसान है इसके लिये आपको इसकी बेबसाईट पर भी नही जाना पडेगा


       माना की आपको आज 11 बजे कुछ खास कार्य है तो आप इस जानकारी का एक मेल  लिखे  और इसे tommorrow10am@reminderbaba.com पर भेज दे आपको कल सवेरे सुबह 11 बजे आपको इसी का रिमाइंडर मिल जायेगा और आप अपने काम को याद करके पूर्ण कर लेगे

       इसी तरह रोजाना 6 बजे या किसी भी समय के लिये भी रिमाइंडर सेट कर सकते है इसके लिये आपको उक्‍त्‍ सम्‍बंध मे एक मेल लिखकर every6pm@reminderbaba.com पर भेजे दे और आपको रोजाना इसका  रिमाइंडर मिल जायेगा

     आप अपने भेजे गये रिमाइंडर की लिस्‍ट देखने के लिये pending@reminderbaba.com  पर मेल भेजकर देख सकते है
    हर प्रकार के रिमाइंडर सेट करने के की ज्‍यादा जानकारी के लियेinfo@reminderbaba.com पर मेल करे दैनिक भास्‍कर समुह का भी आभार जो नई नई जानकारीयो से आपने पाठको को अवगत कराते है


अब बोलकर हिंदी में लिखना हुआ बहुत आसान!

अब एंड्रायड स्मार्टफ़ोनों के जरिए निःशुल्क उपलब्ध गूगल हिंदी वाइस इनपुट उपकरण की सहायता से बोल कर  हिंदी में लिखा जा सकता है और आमतौर पर सामान्य अखबारी लेखन 95 प्रतिशत से भी अधिक शुद्धता के साथ किया जा सकता है.

अपने एंड्रायड स्मार्टफ़ोन को आप डिक्टाफ़ोन की तरह उपयोग कर उसमें बोल कर अपने पीसी या लैपटॉप में सीधे लिख सकते हैं. इसके लिए एक छोटा सा जुगाड़ करना होगा. अपने एंड्रायड फ़ोन में गूगल डॉक्स इंस्टाल करें (प्ले स्टोर में जाकर Google docs सर्च करें). अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल डॉक्स या गूगल ड्राइव (हिंदी में गूगल डिस्क) में जाएं और वहाँ एक नया फ़ाइल बनाएं या किसी पुरानी फ़ाइल को संपादन के लिए खोलें. उदाहरण के लिए, इस फ़ाइल का नाम देते हैं – ‘हिंदी बोलकर टाइप करना’.

अब अपने एंड्रायड मोबाइल में गूगल डॉक्स ऐप्प जो आपने इंस्टाल किया है उसे खोलें. फिर उस फ़ाइल को खोलें जिसे आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर खोला हुआ है (उदाहरण – ‘हिंदी बोलकर टाइप करना’ नामक फ़ाइल, थोड़ा नेविगेशन करें तो यह फ़ाइल दिख जाएगा). अब आप अपने मोबाइल पर बोलकर इस फ़ाइल में लिखना चालू करें. जैसे जैसे आप बोलकर लिखते जाएंगे, आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के गूगल डॉक्स के स्क्रीन पर भी रीयल टाइम में यह टाइप होता जा रहा है, जिसे आप आसानी से अपने की-बोर्ड की सहायता से संपादित कर सकेंगे.

image
(एंड्रायड में गूगल डॉक्स में एक फ़ाइल में बोलकर लिखा जा रहा है. आप देखेंगे कि एंड्रायड गूगल डॉक्स में भी हिंदी वर्तनी जांच की बढ़िया सुविधा उपलब्ध है)



(कंप्यूटर पर गूगल डॉक्स की उसी फ़ाइल को खोला गया है जिसमें हम मोबाइल में बोलकर लिख रहे हैं, और जो रीयल टाइम में अपडेट हो रहा है – यानी हम अपने स्मार्टफ़ोन में बोलकर लिख रहे हैं और यहाँ कंप्यूटर पर खुले दस्तावेज़ में यह अपने आप टाइप हो रहा है. वस्तुतः यह दस्तावेज़ मोबाइल में ही टाइप हो रहा है, परंतु प्रतीत हो रहा है कि वह यहाँ टाइप हो रहा है. कंप्यूटर पर आप इस दस्तावेज़ को बाद में आसानी से संपादित कर सकते हैं.)


ध्यान दें कि अच्छे परिणामों के लिए निम्न आवश्यकताएं परिपूर्ण करना आवश्यक है -

1 – आपका स्मार्टफ़ोन थोड़ा उन्नत किस्म का हो – यानी ड्यूअल कोर हो और एंड्रायड संस्करण 4.1 से आगे का हो
2 – आपके नेट कनेक्शन की गति पर्याप्त तेज हो – यानी ब्रॉडबैण्ड या 3 जी हो और अबाधित हो – क्योंकि यह जुगाड़ और वर्तमान में गूगल द्वारा बोलकर हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन ही संभव है.
3 – स्पष्ट और थोड़े तेज आवाज में बोलने का थोड़ा सा अभ्यास आवश्यक है ताकि आपकी आवाज को मशीन पहचान सके. ध्यान रखें कि सभी आवाज को मशीन पहचान नहीं सकता – ‘मुलायमी’ आवाज को तो यह शायद ही पहचाने, अलबत्ता ‘लालुई’ आवाज को यह जरूर अच्छे से पहचान लेगा


आज का सुविचार!!






प्रार्थना व नमाज साथ-साथ, सांप्रदायिक सद्भाव का केंद्र बनी मस्जिद!


श्रीनगर। हैदरपोरा जामा मस्जिद के पदाधिकारियों को शुक्रिया, जिन्होंने बाढ़ में फंसे 2400 लोगों को आश्रय दिया है। यहां प्रार्थना व नमाज का दृश्य साथ-साथ दिख रहा है। कोई भेदभाव नहीं। सभी एक-दूसरे का दु:ख दर्द बांट रहे हैं। यही वजह है कि यह मस्जिद साम्प्रदायिक सद्भाव का केंद्र बन गया है।
इसके परिसर में हिन्दू-मुसलमान दोनों साथ-साथ बैठते हैं, खाना खाते हैं। सभी एक-दूसरे से अंजान हैं। सभी दूरदराज से जान बचाने के लिए यहां पहुंचे हैं।
जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ के बाद इस मस्जिद ने लोगों को आश्रय दिया है। महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी यहां के टेंट हाउस में रह रहे हैं। कई शरणार्थी तो दूसरे राज्यों के भी हैं, जो जान बचाने के लिए यहां पहुंचे हैं। सभी मस्जिद के पदाधिकारियों की तारीफ करते हैं। जाति-धर्म के भेदभाव को सबने भूला दिया है।
58 वर्षीय बशीर अहमद अखून अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ यहां रह रहे हैं। वे सरकारी कर्मचारी हैं। बाढ़ की विभीषिका बताते-बताते उनकी आंखें नम हो जाती हैं। कहते हैं कि रविवार (31 अगस्त) की शाम तेज और निरंतर बारिश के बाद जब पानी का लेवल बढ़ना शुरू हुआ तो अफरातफरी मच गई। हर किसी को जान बचाने की फिक्र थी। सबसे पहले पहले मैंने एक नाव की व्यवस्था की। अपनी बच्ची को मस्जिद में छोड़ा, इसके बाद बाकी सदस्यों को बचाया।
साठ वर्षीय खालिदा अख्तर का दर्द भी कुछ कम नहीं है। बाढ़ के पानी ने तेंगपुरा में जब तांडव मचाना शुरू किया तो अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ रविवार को घर छोड़ दिया। कहती हैं कि सबसे पहले एक हास्पिटल में आश्रय लिया। वह सुरक्षित नहीं था, तब पुलिस को सूचना दी। मध्य रात्रि में सेना के जवानों ने यहां पहुंचाया। वे जवानों और मस्जिद के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हैं। क्योंकि, इन्हीं की वजह से उनके पति, तीन बेटे, बहुएं और बच्चे सुरक्षित हैं।
उनका बेटा मोहम्मद हरून कहते हैं कि उस रात तकरीबन दो हजार लोग आश्रय लेने अस्पताल पहुंचे थे। जबकि, अस्पताल भी असुरक्षित था, सेना के जवानों ने सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
तेंगपुरा के 26 वर्षीय फर्नीचर कारीगर मोहम्मद आसिफ कहते हैं कि वे अपनी चाची से मिलने के लिए दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग गए थे। इसी बीच पानी बढ़ना शुरू हुआ। वे आनन-फानन में घर की ओर रवाना हुए। घर तक पहुंचने में तीन दिन का समय लगा। पता चला कि माता-पिता और दोनों बहनें लापता हैं। उन्हें ढूंढता रहा, निराश हो गया। तब कुछ लोगों ने जामा मस्जिद में जाकर देखने की सलाह दी। यहां पहुंचा तो देखा कि सभी सही-सलामत हैं। इस तीन मंजिली मस्जिद में तकरीबन चौबीस सौ लोगों ने आश्रय ले रखा है। सभी के लिए यहां खाना बनता है।
जामा मस्जिद समिति के अध्यक्ष हाजी गुलाम नबी डार कहते हैं कि यहां बारामूला, कुपवाड़ा और सोपोर के अलावा दूर-दराज इलाके के लोग भी हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गत शुक्रवार को कैंप लगाने का निर्णय लिया गया था। वे कहते हैं कि इस कैंप को चलाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। प्रशासन के प्रति भी लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, क्योंकि पीड़ितों को अब तक कोई मदद नहीं मिली है।


अब Airtel से चलायें फ्री इन्टरनेट!

                                   Airtel free internet

फ्री में नेट चलायें।
(1) कोई भी नया पुराना एयरटेल की सिम ले उसमे बलेंस नहीं होना चाहिए।
(2) फ़ोन में सिम लगाकर p.c suit से कनेक्ट करे 
(3) एक्सेस पॉइंट airtelgprs.com रखे 
(4) हो सकता है कनेक्ट होने के बाद फिर डिसकनेक्ट हो जाये लेकिन दुबारा कोसिस करे कनेक्ट जरुर होगा 
(5) डैरेक्ट कनेक्ट करना चाहते हो तो कंट्री कोड (*99#) डायल करे एक दो बार में कनेक्ट हो जायेगा 
(6) अब ब्राव्सर के सेटिंग में जाकर
प्रॉक्सी, पोर्ट,होमपेज सेट करे 
(7) होमपेज ओपन करे तो बॉक्स मिलेगा उसमे यूआरएल डाले जैसे www.google.com , www.yahoo.com या कोई भी वेब एड्रेस 


एक्सेस पॉइंट -------airtelgprs.com
प्रोक्सी---------------208.53.161.44
पोर्ट------------------80
होमपेज--------------http://203.115.112.5/index.php


 कोई भी ब्रोसर कम तब करेगा जब प्रॉक्सी पोर्ट होमपेज सही सही बदल दिया गया हो इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजेर भी काम करेगा इसके भी आप्शन में जाकर प्रॉक्सी पोर्ट डाला जायेगा 


जाने अपना मोबाइल नंबर !

अगर आपको अपना अपना मोबाइल नंबर याद नहीं |                        

                                      
क्या आप अपना मोबाईल नं: भुल गये हैँ। या आप अपने दोस्त का मोबाईल जानना चाहते है। तो मैँ आज आपको बताता हूँ की कैसे अपना मोबाईल या दोस्त का मोबाईल नं: पता करेँ तो वह मोबाईल लिजये जिसका आप नं: जानना चाहते है 
जैसे मेरा नं: वोडाफोन का है तो मैँ डायल करूगा *111*2# अब Message खुलेगा उसमेँ आपका नं: है।

आइडिया,रिलाइंस, Virgin Mobile, के लिए डायल करेँ। *1#
ऐयरटेल *121*9#
BSNL  164
वोडाफोन *111*2#
टाटा  डोकोमो *580#
MTS   51230
युनिनोर *555#
Videocon  *1#
Aircel *234*4#
Loop- *222#