Monday, 15 September 2014

कंप्यूटर की पूरी सेटिंग्स एक ही जगह पर बिना किसी सॉफ्टवेयर के|


जी हाँ दोस्तों, ये सच है कि हम अपने कंप्यूटर में जितनी भी सेटिंग्स करते हैं वो सभी हमें कण्ट्रोल पैनल में मिल जाती हैं लेकिन आजकल कंट्रोल पैनल भी categorized view में आपको मिलेगा जिस से आप कुछ और सेटिंग्स से वंचित रह जाते हैं लेकिन आज जो तरीका मैं आपके लिए लाया हूँ वो सभी सेटिंग्स को आपके सामने एक ही जगह पर लाकर रख देगा इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की नहीं बल्कि ज़रुरत है केवल एक फोल्डर की आईये देखते हैं कैसे करे........

Windows 7  में GodMode {कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में}चालू करने का तरीका |
सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी भी नाम का एक नया फोल्डर बनायें और उसको निचे लिखे कोड से री-नेम कर दें|

GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}




अब आप के डेस्कटॉप पर एक GodMode नाम का फोल्डर नज़र आएगा उसको डबल क्लिक करे,अब आप के डेस्कटॉप पर जो विंडो खुलेगा उसमे आप के कंप्यूटर के लगभग सारे सेटिंग मौजूद होंगे| 
God Mode फोल्डर को खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमे लगभग 278सेटिंग होगा जिन को मयनेज करना बहुत मुश्किल होगा| इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खुले हुवे विंडो में सब से उपर लिखे हुवे Action Center के सामने राईट क्लिक करें फिर खुले हुवे छोटे विंडो में "Collapse All Group"
को क्लिक करदें | 



No comments:

Post a Comment