Friday, 19 September 2014

क्या आपको रक्त चाहिए ?

क्या आप रक्तदान करना चाहते हैं ?
क्या आपको रक्त नहीं मिल पा रहा है ?


जी हाँ, दोस्तों अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है आपके लिए आज मैं ऐसी ही ख़ास वेबसाइट लेकर आया हूँ जो आपके बुरे वक़्त में आपका साथ दे सकती है कई बार किसी इमरजेंसी होने के कारण हमें ब्लड नहीं मिलता और हमें जगह जगह चक्कर लगाने पड़ते हैं पैसा खर्च होता है सो अलग | लेकिन अब इस बात से आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसी वेबसाइट को इजाद किया जा चुका है जो आपके ब्लड ग्रुप के अनुसार ब्लड को ढूँढने में मदद करती है वो भी आपके नजदीक के क्षेत्र में | ये होता कैसे है आईये देखते हैं सबसे पहले



वेबसाइट खुलने के बाद आपको उसमे उस ब्लड ग्रुप का चयन करना है जो आपको चाहिए |


अब आपको अपना राज्य का चयन करना है आप किस राज्य में रहते है |


अब आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है |


अब आपको अपना शहर और दिशा का चयन करना है |


अब आपको SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है 


SUBMIT पर क्लिक करते ही आपके सामने एक सूची जारी हो जायेगी जिसमे कुछ लोगो के नाम और उनके मोबाइल नंबर दिए हुए है जिन पर कॉल करके आप उनसे ब्लड डोनेट करने की मांग कर सकते हैं | ये सभी आपके नजदीक ही रहते हैं तो समय की भी बचत है |



ये वेबसाइट एक फ्री वेबसाइट है अगर कोई नंबर नहीं मिलता है या गलत है तो आप उसकी रिपोर्ट इस वेबसाइट पर कर सकते हैं जिसके लिए आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा |

आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे जरूर बताये | और लाइक करने के लिए आप फेसबुक लाइक के बटन पर क्लिक कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं हो सकता है आपके इस प्रयास से किसी दिन किसी की जान बाख जाये | आपका दोस्त - मौहम्मद मौनिस |
दुआओं में याद रखियेगा 



No comments:

Post a Comment