Monday, 15 September 2014

विंडोज 7 के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर!

एक सॉफ्टवेयर जो बना देगा राईट क्लिक को कुछ नया !

दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर लाया हूँ जिसकी मदद से आप अपने विंडोज 7 के context menu को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं | CustomExplorerToolbar जी हाँ ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके द्वारा किये गए राईट क्लिक में और भी बहुत आप्शन जोड़ सकता है| जैसे कि आप अपने डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करते हैं तो उसमे आपको कई आप्शन जैसे new, resolution, copy, view, इत्यादि दिखाई पड़ते हैं इनको आप और बाधा सकते हैं अपने आवश्यकता के अनुसार जरा एक बार इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करे और मुझे बताये कि ये आपको कैसा लगा मुझे आपके कमेंट का इन्तजार रहेगा | 



इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे |

क्लिक करते ही यह डाउनलोड हो जायेगा ये एक ज़िप फाइल है जिसे आप एक्सट्रेक्ट करा ले उसके बाद इनस्टॉल करे और इस्तेमाल करे |

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट्स में ज़रूर बताएं या मुझे मेल करे क्योंकि आपके जितने ज्यादा कमेंट मुझे मिलेंगे उतने ही जल्दी मैं यहाँ जानकारी 


No comments:

Post a Comment