Tuesday, 12 March 2013

अब आपका कंप्यूटर आपको नींद से भी जगायेगा!


दोस्तों, गर्मियां आ रही है और इन गर्मियों में ये सुनने में आया है की भयंकर गर्मी पड़ने वाली है पर वक़्त का कुछ पता नही कब क्या हो जाए | गर्मियों में जड़ दोपहर का समय होता है तो वो वक़्त काटना भारी हो जाता है हर किसी के लिए खासकर उस व्यक्ति के लिए जो दिन भर ऑफिस में रहता हो और कोई बहुत ज्यादा काम उसके पास न हो तो ऐसे में जब आप बोर हो जाते है तो नींद आना या आँख लग जाना स्वाभाविक है और ऐसे में आपका बॉस आ जाए और काम के वक़्त आपको सोता देख ले तो बस लग गयी वाट | और कभी कभी तो ऐसा बी होता है जब हम खुद अपनी इच्छा के अनुसार सोना चाहते हैं सिर्फ कुछ देर के लिए की अभी बॉस बाहर गया है थोड़ी देर में आ जाएगा तब तक सो लेता हूँ ऐसे में या तो आपको एक खादिम के ज़रुरत होती है जो आपको जगा दे या फिर आप वो भी कर सकते है जो मैं आपको बता रहा हूँ जी हाँ आज मैं आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लेकर आया हूँ जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में अलार्म भी लगा सकते हैं चाहे वह स्लीप mode में ही क्यों न चला गया हो जी हाँ दोस्तों सुनने में भी बढ़िया और चलने में भी काम का सॉफ्टवेर बस इसे डाउनलोड करने की देर है और नीचे मैं दो लिंक दे रहा हूँ जहाँ से आप इसे डाउन लोड कर सकते है और इसका पोर्टेबल वर्जन भी दुसरे लिंक से डाउन लोड कर सकते है तो देर किस बात की यारो अभी क्लिक करें और फ्री में सॉफ्टवेर प्राप्त करें |



Free Alarm Clock को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Free Alarm Clock पोर्टेबल वर्सन डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें । 


No comments:

Post a Comment