Tuesday, 12 March 2013

कंप्यूटर से Duplicate फाइल और फ़ोल्डर्स को हटाये

दोस्तों,
आज फिर एक और नयी चीज जिसको सुनकर भी दिल खुश होगा और पाकर भी अगर इस्तेमाल कर लिया तो क्या कहने!

आजकल हमारे पास इतना स्पेस मौजूद है कि हम न जाने कितना कितना डाटा अपने कंप्यूटर में सेव करते है और भूल चूक में ये न जाने कितनी बार दो दो बार हमारे कंप्यूटर में स्टोर हो ही जाता है
और इसका प्रभाव देखिये कि जब आपके कंप्यूटर में डाटा जितनी ज्यादा मात्रा में स्टोर रहता है आपका कंप्यूटर उतना ही स्लो होता जाता है और बिना वजह स्पेस भी हम गंवाते रहते है तो ऐसे में हमें एक ऐसा औज़ार चाहिए की अगर हमारे पास एक या दो हज़ार गब का भी डाटा है तो उसमे से भी सभी फाइलों और फ़ोल्डर्स को जो डुप्लीकेट हो निकलकर रेमोवे कर दे
तो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सॉफ्टवेर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर में उपस्थित सभी डुप्लीकेट फाइलों और फ़ोल्डर्स को ढूँढ कर उन्हें डिलीट कर देगा ये छोटा सा औज़ार आपके बड़े काम आयेगा इस्तेमाल करके देखे |


                                         Download Here!





No comments:

Post a Comment